Water Crisis in old Delhi :पानी की समस्या से लोग परेशान, केजरीवाल के खिलाफ फूटा गुस्सा ।



पिछले कुछ वक्त से पुरानी दिल्ली में लोगों को पानी की समस्या को देखते हुए बल्लीमारान ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओ ने आज बल्लीमारान विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया ।

ब्लॉक अध्यक्ष श्री फकरे आलम के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने फराशखाना स्तिथ कांग्रेस दफ्तर से हमदर्द चौक तक मार्च किया।


युवा नेता फजल हारून ने कहा की दिल्ली के कई हिस्सों में लोग पानी की आपूर्ति से वंचित हैं और केजरीवाल दूसरे राज्यों में प्रचार करने और अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं। 

खाली घड़े लेकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। फकरे आलम ने कहा कि पुरानी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों को गंदा और दूषित पानी मिल रहा है, जिससे बीमारी हो रही है। जबकी यहां कभी पहले पानी की दिक्कत नही थी, 25 वर्षो तक यहां, कांग्रेस नेता श्री हारून यूसुफ विधायक रहे, पर कभी लोगो को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ा ।


आज लोग पानी के लिए तरस रहे है। लोगो में आप पार्टी के विधायक इमरान हुसैन को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है, लोगो का कहना है शिकायत के लिए विधायक के दफ्तर जाओ पर वह मिलते नही है।
Previous Post Next Post